बरेली I जुन्नी पत्नी मुकेश निवासी कस्बा धौरा टांडा पाना भोजीपुरा जिना बरेली की रहने वाली है । दिनांक 15-08-2021 को सुबह 10 बजे बच्चों बच्चों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी
इसी बात मेरे पड़ोसी ने घर में घुसकर भूरे पुत्र नामाम प्रोद् पुत्र धेरै मीना पन्नी , रोहित पुत्र भूरे जो मेरे ही गांव के रहने वाले है के मेरे घर में घुस आये और मेरे पुत्र जल्ण उन 14 वर्ष को यह लोग लाठी-डंडों से मारने लगे हाथ में भूरे ने चारपाई का पाया मेरे सर पर मारा जिससे मेरा सिर फट गया और खून बहने लगा । प्रार्थिनी इन लोगों के डर की वजह से अपने घर रही और थाने नहीं गई उसने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है I