बरेली, 4 अगस्त सावन के अंतिम सोमवार को बरेली के पशुपतिनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
बरेली, 4 अगस्त सावन के अंतिम सोमवार को बरेली के पशुपतिनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश के कारण जलभराव से ढका नाला दिखाई नहीं दिया, जिससे दो कांवड़िये बाइक समेत 10 फीट गहरे नाले में गिर गए। गनीमत रही कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना सुबह उस समय हुई जब सुभाषनगर निवासी कांवड़िये शिशुपाल और अशोक पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर लौट रहे थे। बारिश की वजह से सड़क पर पानी भर गया था, जिससे उन्हें नाले का अंदाज़ा नहीं हुआ और बाइक समेत उसमें गिर पड़े। दोनों कुछ दूरी तक बहने भी लगे।
तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद सूचना पाकर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद बाइक को नाले से बाहर निकाला।
घटना में किसी को चोट नहीं लगी। दोनों कांवड़िये सुरक्षित अपने घर लौट गए। उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को धन्यवाद दिया।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट