Bareilly-Aonla:सीएचसी के डॉक्टर ने टोपी के ऊपर गमचा उसके ऊपर कर दी ड्रेसिंग बड़ी लापरवाही
बरेली। सी एच सी आंवला के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक किसान को काफी परेशानियो का सामना करना पड़रहा है
आंवला अस्पताल में घायल मरीज़ के सर पर लगी टोपी के ऊपर बंधे गमछे के ऊपर ही पट्टी बांध कर खाना पूरी कर बरेली ज़िला अस्प्ताल रेफर कर दिया उसके मेमो में कोई चोटों का उल्लेख नही किया गया तीन दिन बाद उसका आज ज़िला अस्प्ताल में मेडिकल कराया गया , प्यारे लाल पुत्र कड़े राम निवासी देवीपुरा आंवला का रहने वाला है इसका अपने तहेरे भाइयो से विवाद ज़मीन को लेकर चल रहा है 3 नवम्बर को वो खेत का निरीक्षण करने गया था कि रास्ते मे एतराज़ सिंह, आदराम और देवेंद्र ने प्यारे पर फड़सा से जान लेवा हमला कर दिया घायल अवस्था मे पुलिस ने आंवला स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया वहाँ स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही कर बिना टोपी गमछा हटाये ही पट्टी बांध दी और बिना मेमो बिना मेडिकल मुआयना के जिला अस्पताल रेफर कर दिया आज 5 नबम्बर को जब दुबारा लेटर आया तो तीन दिन बाद मेडिकल हुआ , प्यारे ने हमला वरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
बाईट घायल की पत्नी बाईट डॉक्टर ए के सिंह ईएमओ जिला अस्पताल बरेली
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !