Bareilly : विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट टी0वी0 के माध्यम से आंगनबाड़ियों में पोषण निराकरण वीडियो दिखाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को किया जा रहा है जागरूक

बरेली, 07 मार्च। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशों के क्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में भोजन अवकाश के समय में स्मार्ट क्लासों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों, उनकी माताओं व धात्री महिलाओं, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को पोषक आहार, स्वास्थ्य, एनिमिया से बचाव, स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार की वीडियो दिखाकर जागरूक किया जा रहा है।

वीडियो के माध्यम से कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु दिये जाने वाले पौष्टिक आहार, अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराकर उन्हें जरूरी पोषण व चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।

किशोरियों व गर्भवती महिलाओं में खून की कमी से एनीमिया हो जाता है, जिससे महिलाओं का स्वास्थ्य खराब रहता है और प्रसव के समय भी समस्या आती है तथा गर्भस्थ शिशु का पूर्ण विकास भी बाधित हो जाता है।

उक्त समस्याओं के निवारण हेतु महिलाओं व किशोरियों को अपना खान-पान उचित रखने, आयरन की निशुल्क बटने वाली दवाओं का प्रयोग करने, हरी पत्तेदार सब्जियां आदि खाने के बारे में जानकारी देने वाले वीडियो भी दिखाए जा रहे हैं।

स्वच्छता से संबंधित जानकारियों से सम्बंधित वीडियो में किशोरियों व महिलाओं को मासिक चक्र के समय साफ सफाई संतुलित आहार लेना पेट व शरीर में अधिक दर्द हो तो डाक्टर से सलाह लेना व अपने अधोवस्त्र को साफ रखें और हर दिन ताजे कपड़े पहनें, हैण्डवास से समय-समय पर हाथ धोना, वॉशरूम जाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं, सैनिटरी पैड को सही से डिस्पोज करना आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।

बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरक्षण हेतु टीके लगाए जाते हैं जिससे बच्चों के शरीर की रोग से लड़ने की शक्ति बढती है। खसरा, टेटनस (धनुष बाय), पोलिया, क्षय रोग, गलघोंटू, काली खांसी, हेपेटाईटिस, गर्भवती महिलाओ को टिटनेस के टीके लगाकर उन्हें व उनके नवजात शिशुओं को टीटनेस से बचाया जाना, बच्चे को टीके कब-कब लगवाने चाहिये, स्वास्थ्य संस्थान मे जन्म लेने वाले सभी बच्चो को बी.सी.जी. का टीका और पोलियो की अतिरिक्त खुराक (जीरो डोज) जन्म के समय देना, बच्चों में बी.सी.जी. का टीका,  डी.पी.टी. के टीके की तीन खुराक, पोलियो की तीन खुराक व खसरे का टीका उनकी पहली वर्षगांठ से पहले अवश्य लगवाना एवं टीके कैसे दिये जाये आदि के बारे में जानकारी देने वाले वीडियो दिखाए जा रहे हैं।

गर्भवती महिलाओं के लिये फोलिक एसिड युक्त आहार में दाल, राजमा, पालक, मटर, मक्का, हरी सरसों, भिंड़ी, सोयाबीन, काबुली चना, स्ट्रॉबेरी, केला, अनानस, संतरा, दलीया, साबुत अनाज, आटे कि ब्रेड, डेयरी उत्पाद, सूखे मेवे, शकरकंद, अंडा, हरी पत्तेदार सब्जियां, मैथी, पत्तागोभी, ब्रोकली (एक प्रकार की गोभी) आदि आदि के बारे में जानकारी देने वाले वीडियो दिखाये जा रहे हैं।

शिशुओं को खाने में अंकुर बीज, मौसमी फल, हरी सब्जियां, दूध, दही, पनीर, चावल की खिचड़ी, गेहूं का दलिया, कद्दू, पालक, शकरकंद पका और केला, नाशपाती, सेब, पपीता, अंडे की जर्दी आदि के बारे में जानकारी देने वाले वीडियो भी दिखाये जा रहे हैं।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: