बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के नदोसी गांव में मंगलवार देर शाम पुरानी रंजिश ने दो परिवारों को आमने-सामने ला दिया।

#Bareilly: An old rivalry brought two families face to face late Tuesday evening in Nadosi village of CBganj police station area.

बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के नदोसी गांव में मंगलवार देर शाम पुरानी रंजिश ने दो परिवारों को आमने-सामने ला दिया। मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। हमले में दो सगे-तहेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगने से मामला और गरमा गया है।

जानकारी के मुताबिक, नदोसी निवासी बाबूराम और रामकिशोर मंगलवार देर शाम गांव के बाहर श्मशान भूमि के पास बैठे थे। इसी दौरान गांव के ही जीतू, अरविंद, कल्लू, शिवम, अमन और एक अज्ञात युवक वहां पहुंच गए।

पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि आरोपी पक्ष के युवकों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

गांव के लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह झगड़ा शांत कराया, लेकिन जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ितों के परिजनों ने परसाखेड़ा चौकी में तहरीर दी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित नेपाल कश्यप का आरोप है कि चौकी प्रभारी आरोपी पक्ष के जाति विशेष से हैं, इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है, लेकिन पीड़ित पक्ष को अब भी निष्पक्ष जांच पर भरोसा नहीं है।

गांव में तनाव का माहौल है और लोग पुलिस की कार्रवाई पर नजरें गड़ाए हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो गांव में हालात और बिगड़ सकते हैं।

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: