बरेली। रामनगर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक लीलौर झील (यक्ष सरोवर) में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया।
बरेली। रामनगर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक लीलौर झील (यक्ष सरोवर) में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। झील में डूबने से 16 वर्षीय किशोर जितेंद्र उर्फ भूरा की मौत हो गई।
घंटों की तलाश के बाद बुधवार सुबह गोताखोरों ने उसका शव बाहर निकाला। इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है और ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा पनप गया है।
परिजनों के अनुसार, जितेंद्र मंगलवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद घर से घूमने निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की।
इसी दौरान झील किनारे उसके कपड़े और चप्पल मिले तो अनहोनी की आशंका बढ़ गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बुलाए गए गोताखोरों ने बुधवार सुबह शव बरामद किया।
ग्रामीणों का कहना है कि लीलौर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बातें तो की जाती हैं, लेकिन यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं। न कोई चौकीदार तैनात है और न ही निगरानी की व्यवस्था। स्थिति यह है कि छोटे-छोटे बच्चे भी बिना रोक-टोक नाव लेकर झील में उतर जाते हैं।
गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि झील पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए और ठोस इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट