बरेली – रोडवेज बस और ट्रक के बीच भिड़त, तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर और घायलों को अस्पताल भेजा गया घटना बरेली थाना क्षेत्र के इज्ज़तनगर के अहलादपुर मोड़ की है। बता दें शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के संतोष (35), जुली (5) और कांती (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।