बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के केसरपुरा अड्डे के सामने हाईवे पर शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के केसरपुरा अड्डे के सामने हाईवे पर शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में ठिरिया, निजावत खान निवासी 20 वर्षीय शादाब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को सड़क किनारे से हटाकर पास के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शादाब को मृत घोषित कर दिया और घायल युवक का इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। हालांकि, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश में सघन अभियान शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि केसरपुरा अड्डे के पास हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा। हादसे के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क पर सावधानी बरतें और रफ्तार पर नियंत्रण रखें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
