बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव में रविवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला।
मृतक की पहचान आदेश सिंह (27) पुत्र गजेंद्र सिंह, निवासी पटनिया गांव, थाना बीसलपुर (जनपद पीलीभीत) के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आदेश शनिवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने गांव कपूरपुर आया था। बताया जा रहा है कि लड़की के बुलाने पर वह वहां पहुंचा। इसी दौरान लड़की के घरवालों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने आदेश को पकड़ लिया और कथित तौर पर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
पीटाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। एक वीडियो में आदेश जमीन पर बेसुध पड़ा दिख रहा है, उसकी नाक से खून बह रहा है और कोई व्यक्ति उसे डंडे से मारता नजर आ रहा है। इन वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
सुबह पेड़ पर मिला शव, पुलिस ने मानी आत्महत्या
अगली सुबह मनपुरा गांव के पास एक पेड़ पर आदेश का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए।
फरीदपुर थाना प्रभारी का कहना है कि “प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। युवक परिजनों के अनुसार पिटाई के बाद मानसिक रूप से आहत था। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा होगा।”
परिजनों ने जताया हत्या का संदेह
मृतक के पिता गजेंद्र सिंह ने बताया कि “लड़की के घरवालों ने मेरे बेटे को बुरी तरह पीटा। बाद में हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।”
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो की जांच साइबर टीम को सौंपी गई है।
घटना से गांव में तनाव का माहौल है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
