Bareilly-महिला की करंट से मरी गाय महिला ने लगाई अधिकारी से न्याय की गुहार अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
बरेली I मीरा देवी पत्नी श्री रामदीन निवासी मो ? गढ़ीनाथ चौकी निकट विक्रम मोचिंग गली थाना सुभाष नगर , जिला बरेली की रहने वाली हूँ ।
प्रार्थिनी की पालत गाय जो कि दिनांक 19-10-2021 को समय लगभग सुबह 7 से जो बेटे से बंधी थी जो कि अचानक बेटे से खुलकर सम्बे के पास माग गयी थी उस समय बरसात हो रही थी , बरतात में सम्बे से जिमी का फरटं उतर आया जिससे गाय करेंट से मर गयी थी । प्रार्थिनी ने बिजली विभाग के अधिकारियो तो विद्युत विभाग के अधिकारीयों ने प्रार्थिनी की गाय के बाबत कोई भी तनवाई नहीं की है और पार्थिनी के पास गाय की विडियो व फोटो है प्रार्थिनी ने परिवार व मोहल्ले वालों ने साथ मिलकर अपनी गाय को गढ़दा बुदवाकर टफ्ना दिया गया है । पार्थिनी की दुधारू गाय थी । प्रार्थिनी बहुत परेशान है पार्थिनी अपनी गाय की रिपोर्ट विद्युत विभाग बरेली के विरुद्ध दर्ज कराना चाहती है । यह कि पार्थिनी ने इस करंट की सूचना विद्युत विभाग को एक माह पहले दी थी तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तुम्हे ही करंट से परेशानी क्यों हो रही है प्रार्थिती के विद्युत विभाग से कोई भी सुनवाई नहीं की है पार्थिनी की सूचना पर समय रहते बम्बे ते उतरे करंट को सही करते तो ऐसा हादसा नहीं होता । पार्थिनी की गाय करंट बिजली से भरी है । प्रार्थी का यह कहना है कि कई लोज़ करंट से बच चुके हैं पार्थिनी के प्रार्थना पत्र की गहनता से जाँच कराकर विद्युत विभाग के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही कराना चाहती है । अगर इस जान चली जाती तो कोई कार्यवाही नहीं होती यह तो गाय है इंसान ही जान है कार्यवाही किया जाना नितान्त आवश्यक है । इस गाय के मरने की मोहल्ले वालो के हत्ताक्षरों की छाया प्रति संलग्न प्रार्थना पत्र है । करंट से किसी आदमी की जानवर में एक अतः श्रीमान जी ते विनम्र प्रार्थना है कि पार्थिनी के प्रार्थना पत्र की निष्पध जाँच कराकर विद्युत विभाग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की है । श्रीमान जी की महान हुआ होगी |
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !