बरेली: 6 लाख बच्चों को मिलेगी विटामिन ए
UP News: बरेली में 6.26 लाख बच्चों को मिलेगी ‘सुरक्षा की खुराक’, 27 दिसंबर से शुरू होगा विटामिन ए सम्पूरण अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट: रोहिताश कुमार | बरेली
बरेली: बच्चों के सुनहरे भविष्य और उन्हें कुपोषण व बीमारियों से बचाने के लिए बरेली जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में 27 दिसंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक ‘विटामिन ए सम्पूरण’ (Vitamin A Supplementation) का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस मेगा ड्राइव के तहत 9 माह से लेकर 5 साल तक के 6,26,441 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।
DM का सख्त निर्देश: “एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए”
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को एक ‘जन आंदोलन’ का रूप दिया जाए ताकि जिले का हर पात्र बच्चा इस जीवन रक्षक खुराक का लाभ उठा सके। स्वास्थ्य, बाल विकास (ICDS) और शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय के साथ मैदान में उतरने को कहा गया है।
आंखों की रोशनी और इम्यूनिटी के लिए ‘सुरक्षा कवच’
विशेषज्ञों के अनुसार, विटामिन ए की खुराक बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह न केवल रतौंधी (Night Blindness) जैसी आंखों की बीमारियों से बचाता है, बल्कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाकर उन्हें कुपोषण और संक्रमण से भी सुरक्षित रखता है।
पिछली बार यूपी में नंबर-1 रहा बरेली
सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने गौरवशाली जानकारी साझा करते हुए बताया कि पिछले चरण (जुलाई-अगस्त) में बरेली ने पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। उस समय 91% बच्चों को कवर किया गया था। इस बार के लक्ष्य का विवरण इस प्रकार है:
-
9 माह से 1 वर्ष के बच्चे: 69,000+
-
1 से 2 वर्ष के बच्चे: 1.32 लाख
-
2 से 5 वर्ष के बच्चे: 4.24 लाख
-
कुल लक्ष्य: 6,26,441 बच्चे।
शानदार प्रदर्शन करने वाले ‘हेल्थ वॉरियर्स’ सम्मानित
जिलाधिकारी ने पिछले अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। सम्मानित होने वालों में:
-
सीएचसी अधीक्षक: नवाबगंज, दलेलनगर और मीरगंज।
-
हेल्थ विजिटर: संतोष शर्मा (सुभाष नगर)।
-
चिकित्सा प्रभारी: डॉ. मधु गुप्ता (सीबीगंज) और डॉ. प्रियावर्त गंगवार (मौलानगर)।
अपील: स्वास्थ्य विभाग ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य बूथ पर ले जाकर विटामिन ए की खुराक जरूर पिलवाएं।
खबरें और भी:-

