Bareilly-बरेली के फतेहगंज में गिरी 3 मंजिला इमारत कई लोगों के दबे होने की है संभावना
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी इलाके में निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिर गई.
आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं. सूचना के बाद मौके पर पुलिस दमकल की टीम पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मलबे को हटाने में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं. हादसा तकरीबन 4 बजे के आसपास हुआ है. यह बिल्डिंग पुरानी बताई जा रही है और इसमें कई लोग रहते थे. पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह मकान श्याम सुन्दर का था, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहता था. अभी भी परिवार के मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस का कहना है कि बचाव राहत कार्य जारी है.
बरेली से हर्ष सहानी की रिपोर्ट