बरेली: 15 लाख के डोडा के साथ 3 अरेस्ट
बरेली पुलिस का नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार: भमोरा में 91 किलो डोडा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, ₹15 लाख की खेप बरामद
बरेली: जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भमोरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन शातिर तस्करों को दबोच लिया है, जिनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। बरामद किए गए डोडा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एसएसपी बरेली के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, भमोरा पुलिस को नशे के सौदागरों के मूवमेंट की सटीक सूचना मिली थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्धों को घेर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 91 किलोग्राम डोडा छिलका एवं चूर्ण बरामद हुआ।
तस्करी में प्रयुक्त वाहन और उपकरण भी जब्त
पुलिस ने तस्करों के पास से केवल नशीला पदार्थ ही नहीं, बल्कि तस्करी के नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाली अन्य वस्तुएं भी बरामद की हैं:
-
91 किलो डोडा: (छिलका और चूर्ण के रूप में)
-
परिवहन: एक टेम्पो (जिसका इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था)
-
उपकरण: एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा (नशीले पदार्थ को तौलने के लिए)
-
कम्युनिकेशन: दो मोबाइल फोन (जिससे तस्कर अपने नेटवर्क से जुड़े थे)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस अब गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की यह बड़ी खेप कहाँ से लाई गई थी और इसे बरेली या आसपास के किन इलाकों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके मास्टरमाइंड की तलाश में भी जुट गई है।
क्षेत्रीय जनता ने पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली
और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।

