Bareilly-26 अक्टूबर। माननीय राज्यमंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ( स्वतंत्र प्रभार ) खेल युवा कल्याण
बरेली, 26 अक्टूबर। माननीय राज्यमंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ( स्वतंत्र प्रभार ) खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग मुख्य अतिथि द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान संजय कमेटी हॉल जनपद बरेली में प्रधान बंधुओं को अपने संबोधन में स्वच्छता के विषय पर जागरूक किया गया।
उन्होंने स्वच्छता के समस्त आयाम और ग्रामीण अंचल के प्रवेश को साफ सुथरा रखने हेतु लोगों को अपने संबोधन के माध्यम से ग्रामीण अंचल में स्वच्छता के व्यवहार को अपनाए जाने तथा स्वच्छता को अपने जीवन का बहुमूल्य हिस्सा बनाते हुए हाल में बैठे हुए समस्त लोगों को प्रेरित किया तथा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान शहीद स्मारक खान बहादुर खान साहब की मजार पर माल्यार्पण किया। संजय कम्युनिटी हॉल में माननीय मंत्री जी के संबोधन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया, मुख्य विकास अधिकारी , ए एम ए साहब डीसी मनरेगा, डीओ पी आर डी, जिला पंचायत राज अधिकारी , खंड विकास अधिकारी फरीदपुर, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त सचिव, जिला कंसलटेंट, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ,खंड प्रेरक, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मचारी, युवा मंगल दल के समूह आदि लोग उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !