Bareilly : सतीपुर में पकड़े गए 20 अवैध घरेलू गैस सिलेंडर
फरार हुआ वाहन स्वामी पर भी मामला दर्ज
बरेली,टेलीग्राम हिन्दी। खाद्य विभाग द्वारा अवैध घरेलू गैस सिलेंडरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सतीपुर में 20 सिलेंडर बरामद हुए चेकिंग संबंधित कारोबारी पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महानगर विवेक श्रीवास्तव, हरेन्द्र बहादुर सिंह, पूर्ति निरीक्षक पूर्वी क्षेत्र बरेली. राजीव श्रीवास्तव पूर्ति निरीक्षक संयुक्त टीम द्वारा मोहल्ला सतीपुर में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में मोहल्ला सतीपुर स्थित शिव मन्दिर पास एक दुकान बाहर मारूति ईको कार नम्बर यूपी 25 डीएन 2944 में घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से रिफिलिंग होती पायी गयी। मौके पर उपस्थित वाहन स्वामी से जानकारी किये जाने पर अपना नाम अनिल कुमार पुत्र खेमकरन निवासी डोहरा गौटिया बताया।
मौके पर दुकान स्वामी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम यादराम मौर्य पुत्र कल्याण मौर्य निवासी सतीपुर बताया तथा लिखित बयान दिया गया कि उसके द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर अलग-अलग गैस एजेन्सी से लाकर बेचा जाता है। उक्त कार्य वह अपने कमाने-खाने के उद्देश्य से करते हैं।
मौके पर उसके द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से उपरोक्त वाहन में रिफिलिंग करने संबंधी कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। इस मध्य वाहन स्वामी यूपी 25 डीएन 2944 लेकर मौके से फरार हो गया।
टीम ने छानबीन में पाया कि दुकान में भारत गैस 13 घरेलू गैस सिलेंडर (11 भरे व 02 खाली) तथा इण्डेन 02 खाली घरेलू गैस सिलेण्डर (कुल 15 घरेलू गैस सिलेण्डर) 01 छोटा 05 किलो खाली गैस सिलेण्डर, 01 इलेक्ट्रानिक रिफिलिंग मशीन मय पाईप उपलब्ध पाया गया। दुकान स्वामी से जानकारी किये जाने पर दुकान स्वामी द्वारा कोई वैध अभिलेख, लाइसेंस आदि प्रस्तुत नहीं किया गया और जांच में असहयोग किया। टीम ने गैस एजेन्सी लता गैस सर्विस को गैस सिलेंडर और अन्य सामान सुपुर्दगी में दे दिया है। मौके से फरार हुआ वाहन स्वामी पर भी मामला दर्ज कराया गया है।
घर से बरामद हुए अवैध सिलेंडर, मामला दर्ज
संयुक्त टीम द्वारा मोहल्ला सतीपुर में आकस्मिक निरीक्षण में नेशनल पब्लिक स्कूल (प्राइमरी) सतीपुर स्थित हरीश पुत्र हरप्रसाद निवासी सतीपुर द्वारा लिखित बयान दिया गया कि उनके घर के सामने अशोक कुमार पुत्र श्री मिट्ठूलाल मकान स्वामी अशोक कुमार पुत्र हर प्रसाद द्वारा गैस रिफिलिंग व सिलेण्डर बेचने का कार्य किया जाता है। मौके पर मकान स्वामी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम अशोक पुत्र मिट्ठूलाल निवासी सतीपुर बताया। लिखित बयान दिया गया कि उसके द्वारा सुरक्षा गैस एजेन्सी, सिद्धि विनायक गैस एजेन्सी व अन्य गैस ऐजेन्सियों से सिलेण्डर लाकर बेचता है। मकान में घरेलू गैस एचपी कुल 08 सिलेण्डर (05 खाली 03 भरे) इण्डेन 02 कामर्शियल (दोनो खाली), 03 इलेक्ट्रानिक रिफिलिंग मशीन मय पाइप उपलब्ध पायी गयी। मकान स्वामी कोई वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। टीम ने अशोक कुमार पर भी थाना बारादरी में मामला दर्ज कराया है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन