बंडिया से निकला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस !
अंजुमन ई आशिका ने गौसुल वरा कमेटी की जानिब से आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी धूमधाम के साथ निकला और आला हजरत के मदरसे जामिया तुर रज़ा पर जाकर संपन्न हुआ !
इस मौके पर जगह जगह जुलूस का स्वागत हुआ ! इस मौके पर अकील अहमद ,कफील रजा नूरी, फैजान रजा बरकाती, शकील अहमद, राशिद अंसारी ,राशिद अली, मोहम्मद तसलीम अंसारी, मोनीश उस्मानी, सरताज अंसारी, सेबू उर्फ साजिद और आसिफ अंसारी पत्रकार मौजूद रहे।