दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
बीहड़ की खूंखार डकैत रहीं और पूर्व दस्यु सुंदरी के नाम से जानी जाने वाली सीमा यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
दरअसल, सीमा यादव बीहड़ों से निकलकर सियासत के गलियारे में कदम रख रही है। जी हां.. सीमा यादव ने जेल से ही कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। कानपुर जेल से पेशी पर आई सीमा यादव ने यह ऐलान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !