बलरामपुर-ACS अवनीश अवस्थी का बयान,
गैंसड़ी गैंगरेप मृतका के परिजनों से मिले ACS अवनीश अवस्थी व एडीजी प्रशांत कुमार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश बलरामपुर पहुंचे थे दोनों अधिकारी,
मृतका के नाना, पिता, भाई, माँ, बहन व भाभी से हुई बात- अवनीश अवस्थी अनुमति लेकर मामले को फास्ट ट्रैक में चलाकर न्याय दिलाया जाएगा – अवनीश अवस्थी जरुरत पड़ी तो दोषियों पर रासुका भी लगाई जाएगी – अवनीश अवस्थी, परिजनों की मांग पर पुलिस अधीक्षक को गहनता से जांच का दिया आदेश -अवनीश अवस्थी पुलिस की तरफ से मामले की जांच व न्यायालय की पैरवी में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी – अवनीश अवस्थी परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं – अवनीश अवस्थी कोतवाली गैंसड़ी क्षेत्र में गैंगरेप के बाद छात्रा की हुई थी मौत।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !