गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर अपराधी को थाना बदोसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर अपराधी को थाना बदोसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तों एवं इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बदोसराय श्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पंजरौली चौराहा से आज दिनांक 19.06.2020 को समय करीब 11.25 बजे थाना बदोसराय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 87/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अयूब कुरैशी पुत्र मतीन कुरैशी निवासी ग्राम मैलारायगंज थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों पर कई आपराधिक मामलें दर्ज है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
अयूब कुरैशी पुत्र मतीन कुरैशी निवासी ग्राम मैलारायगंज थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
आज दिनांक 19.06.2020 को समय करीब 11.25 बजे पंजरौली चौराहा थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 हरिप्रसाद शुक्ला थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
3. का0 रजत सिंह, का0 राहुल बाबू थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ