Badaun News : आमजन के जीवन में खुशहाली लाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य : सीएम

बदायूँ : 02 जनवरी। मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य आमजन के जीवन में खुशहाली लाना है।

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं आमजन के जीवन में व्यापक परिवर्तन का आधार बन रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि गरीब कभी झूठ नहीं बोलता है और वह सच कहने की हिम्मत रखता है।

मा0 मुख्यमंत्री ने मेरठ, बस्ती, महोबा बाराबंकी व चंदौली के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने लाभार्थियों से जाना कि उन्हें किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है और उनके जीवन में क्या परिवर्तन आए।

लाभार्थियों ने एक स्वर में मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्हें बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिला है। इस अवसर पर लखनऊ से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उपस्थित रहे।

जनपद बदायूं में ब्लॉक दहगवां की ग्राम पंचायत जरेठा व सराय उर्फ विजयगढ़ी, ब्लॉक बिसौली के ग्राम पंचायत ढिलवारी, ब्लॉक इस्लामनगर की ग्राम पंचायत बुद्धनगर व नौना, कादरचौक की ग्राम पंचायत तातरपुर, सहसवान की ग्राम पंचायत समदा व खिरकवारी मानपुर पुख्ता, आसफपुर की ग्राम पंचायत दौलतपुर सहित विभिन्न स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें जनप्रतिनिधीगण, अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित भी किया गया, वहीं सभी ने पंचप्रण की शपथ भी ली। इस अवसर पर एलईडी वैन के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री के उदबोधन का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे सभी उपस्थितजनों ने देखा।

मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जिन पात्रों को अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। उनको चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करना भी है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से करोड़ों लोगों को ऊपर लाया गया है। उन्होंने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक उद्देश्य यह भी है कि गरीबी रेखा से लोगों को ऊपर लाकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा कि 80 करोड लोगों को देश में प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ उठाएं और मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के समीप जिन पात्रों को योजनाओं का लाभ मिला है, वह अपने अनुभवों को उसमें साझा करें और साथ ही जिन पात्रों को योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। उनको भी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक हो।

प्रेस संवाद संख्या 05 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: