Badaun News : अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति व वंचित पात्रों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभः सांसद

भारत बनेगा विश्व गुरु, विकसित राष्ट्र की परिकल्पना होगी साकार : सदर विधायक

ग्राम चौपाल संगोष्ठी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि व अधिकारी हुए सम्मानित

बदायूँः 30 दिसम्बर। ग्राम चौपाल के आयोजन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य व सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने विकास भवन सभागार में मीडिया बंधुओ से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति व वंचित रहे पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इससे पूर्व सभागार में आयोजित संगोष्ठी में ग्राम चौपाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत अन्य को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया।

सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दे रही है और विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

जनपद में कुल 1380 ग्राम पंचायत में गत दिसंबर से अब तक ग्राम चौपाल का आयोजन कराया गया यह ग्राम चपालों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा।

सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने कहा कि ग्राम चौपालों में मुख्यतः वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला विधवा पेंशन सहित अनेकों को प्रकार की कुल 2826  शिकायतें आई। सभी का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्राम चौपालों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। उन्होनें कहा कि आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर हो यह सुनिश्चित कराया जा रहा है।

सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा और विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन 15 नवंबर से कराया जा रहा है जो कि आगामी 25 जनवरी तक जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि भारत में एक विकसित राष्ट्र बनने की सभी योग्यताएं हैं और वह अवश्य एक दिन विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने आमजन से इस अभियान में सहयोग करने की अपील भी की।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि विभिन्न ग्राम चौपालों में जाकर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना व निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले यह सुनिश्चित कराया गया।मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद के समस्त विकास खण्डों में प्रत्येक शुक्रवार को दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल गांव की समस्या, गांव में समाधान का आयोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य 10091 के सापेक्ष 10091 पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित किए गए जिसमें से 84 आवास पूर्ण हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 1898 आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष 1893 लाभार्थियों को आवंटित किए गए जिसमें से 126 आवास पूर्ण हो चुके हैं। मनरेगा अंतर्गत 27.20 लाख मानव दिवस सृजित किए गए जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 117 प्रतिशत है। उन्होने विभिन्न योजनाओ में जनपद की उपलब्धियों को गिनाया।

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए बलराम कुमार, डीसी मनरेगा रामसागर यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

प्रेस संवाद संख्या 117 निःशुल्क प्रकाशनार्थ, सूचना विभाग द्वारा जारी

मालपानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: