Badaun News : बदायूं पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव बोले प्रदेश की 80 सीटों पर हराएंगे बीजेपी को

जगह जगह हुआ माल्यार्पण वहीं तीन दिवसीय दौरे पर भृमण कार्यक्रम में रहेंगे बदायूं

बदायूं। गुरुवार को जनपद बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट घोषित होने के बाद पहली बार क्षेत्र के दौरे पर आए सपा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव. बदायूं की सीमा में घुसते ही शिवपाल सिंह यादव का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ. आपको बता दें कि सपा की पहली लिस्ट में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का टिकट बदायूं से घोषित हुआ था. लेकिन सपा की तीसरी लिस्ट आई तो उसमें धर्मेंद्र यादव को हटाकर शिवपाल सिंह यादव को बदायूं लोकसभा से प्रत्याशी बना दिया गया. जिसके बाद शिवपाल पहली बार बदायूं पहुंचे. और उझानी कस्बे के ज्ञान बैंकट लॉन में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनके बदायूं आने में कोई देरी नहीं हुई है, अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई. बीजेपी तो प्रत्याशी भी यहां से घोषित नहीं कर पाई है. समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन 80 की 80 सीटों पर बीजेपी को हराने का काम करेगा.

बदायूं समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. यहां से नेताजी सांसद हुए. प्रोफेसर रामगोपाल यादव सांसद हुए. धर्मेंद्र यादव सांसद हुए. अब हम यहां आ गए. अब यहां बीजेपी कैंडिडेट की जमानत जब्त हो जाएगी

CAA के मुद्दे पर उन्होंने कहा इस समय बीजेपी सत्ता में है और बहुत घमंड में है. कुछ भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि अब शिवपाल सिंह यादव यहां आ गए हैं. सलीम शेरवानी समेत जितने भी रूठे हैं, हम सबको मना लेंगे।

शिवपाल सिंह यादव के काफ़िले से जनपद में एंट्री होने के बाद से ही काफिले की गाड़ियों ने रोड चक्का जाम कर दिया एवं आम जनमानस को भी काफी जाम से निकलने के लिए मशक्कत करना पड़ी, वहीं इस दौरान समर्थको के चेहरे भी चाचा के आने से नाखुश से नजर आये जो जोश अखिलेश यादव के काफिले में समर्थकों में नजर आता है वैसा शिवपाल सिंह यादव के काफिले में कहीं देखने को नहीं मिला।

मालपानी