Badaun News : डीएम ने की एनएच 530बी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
बदायूँ : 28 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में एनएच 530बी के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभिनिर्णय के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद बदायूं के एनएच 530बी के किलोमीटर 142.214 से किलोमीटर 179.500 तक कासगंज-बदायूं खण्ड के राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ा करने/4 लेन बनाने आदि के कार्यों के पैकेज तीन के लिए भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। उन्होंने बताया है कि अभिनिर्णय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पैकेज 3 में 102.8472 हैकटेयर निजी भूमि व 12.8960 सरकारी भूमि कुल 115.7432 हेक्टेयर भूमि है। उन्होंने बताया कि इसमें से 37.3564 निजी भूमि से संबंधित 30 ग्रामों में से 13 ग्राम का अभिनिर्णय किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं के एनएच 530बी के किलोमीटर 179.500 से किलोमीटर 197.238 तक (बदायूँ-बरेली) के राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ा करने/4 लेन बनाने आदि के कार्यों के पैकेज चार के लिए भूमि का अधिग्रहण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि पैकेज चार के लिए 32.0064 है0 निजी व 1.4246 है0 सरकारी कुल 33.4310 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है जिसके अभिनिर्णय कराए जाने हैं।
इस अवसर पर एडीएम एफआर राकेश पटेल, नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल व उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मालपानी