Badaun : बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
बदायूँ : 13 दिसम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में बोर्ड परीक्षा 2024 के केन्द्र निर्धारण के सम्बंध में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वहीं परीक्षा केंद्र बनाए जाएं जहां बोर्ड परीक्षा के सभी मानक पूर्ण हो। परीक्षा केंद्र बनने के लिए जो भी प्रत्यावेदन आए हुए हैं उनका भौतिक सत्यापन उप जिलाधिकारी द्वारा कर लिया जाए।
जो प्रत्यावेदन प्राप्त हुए हैं उनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कर दिया जाए। अच्छे संसाधनों वाले व अच्छी छवि वाले ही विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाएं।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार ने अवगत कराया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में इस बार 36403 एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 27763 कुल 64166 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
जनपद में वर्ष 2024 की परीक्षा हेतु बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं जिनमें हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने गत वर्ष के परीक्षा केंद्रों के बारे में शिकायत, समस्या के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा नवीन प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का संबंधित उप जिला अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक मौके पर जाकर निरीक्षण करें। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल आदि परीक्षा केंद्र मानक को पूरा करता हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2024 की परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हम सबका दायित्व है कि परीक्षा स्वच्छ छवि वाले परीक्षा केन्द्र बनें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुख लाल प्रसाद वर्मा, उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
माल पानी