आज़म ख़ान को सुप्रीम कोर्ट से पैन कार्ड फ़र्ज़ीवाड़े में मिली ज़मानत
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को एक दिन में 2 बड़ी राहत मिली है। सुबह सुप्रीम कोर्ट ने आजम और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को पैन कार्ड फर्जीवाड़े मामले में जमानत दे दी।

वहीं, दोपहर में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आजम खान के मामले को संज्ञान में ले लिया। RTI कार्यकर्ता ने आयोग में आजम खान का हवाला देते हुए कहा कि उनके साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !
