शहर में जागरूकता शिविर लगा कर बेरोजगार छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
~बिहार में चल रहे मुख्यमंत्री के तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर लगाया गया शिविर
~शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
जमुई:-आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत जिले के युवाओं को जागरूक करने के लिए साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पूरे बिहार में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री के तीन महत्वपूर्ण योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यक्रम व मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर बुधवार को शहर के वार्ड नो.-13 में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र धधौर के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान परामर्श केंद्र धधौर से आये मल्टीपर्पस असिस्टेन्ट निरंजन और शिम्पी ने मुख्यमंत्री के मुख्य तीन योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं को दिया।वार्ड आयुक्त मो.फिरोज़ आलम के देख-रेख में आयोजित शिविर में सैकड़ों की संख्यां में छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया।
बताते चलें कि उक्त योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत वैसे छात्र-छात्राएँ जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते मगर आर्थिक कारणों से नहीं कर पा रहे हैं वैसे छात्र-छात्राओं को सरकार के द्वारा 4 लाख का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।दूसरा मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान प्रति माह एक हज़ार रुपए का सहायता राशि बिहार सरकार के द्वारा अगले दो वर्षों तक दी जाएगी।तीसरा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवा जो कम से कम मैट्रिक उत्तीर्ण हो उन्हें निः शुल्क तीन माह का बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान एवं 80 घंटा का भाषा ज्ञान तथा 40 घंटा का व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस जागरूकता शिविर में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।जिसका निबंधन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र धधौर में किया जाएगा उसके बाद यूजनाओं के अनुकूल छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।मल्टीपर्पस असिस्टेन्ट निरंजन ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी वर्ग के लोगों को जागरूक करना है।मौके पर मल्टीपर्पस असिस्टेन्ट निरंजन,शिम्पी सहित वार्ड आयुक्त मो.फिरोज़ आलम,हिफजूल रहमान,अंजन रजक,मो.शहीम अंसारी आदि सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।