असिस्टेंट डी सी पी (साउथ) की सम्पन्न हुई मोहनलाल गंज व्यापार मंडल के साथ एक अहम बैठक
बैठक में शामिल व्यापारियों को कमिश्नरी प्रणाली के विषय मे हुई चर्चा
मोहनलाल गंज इंस्पेक्टर से लेकर डी सी पी तक के नम्बर किये सार्वजनिक आगामी त्योहारों को देखते हुए दी चोरों से सावधान रहने की हिदायत अपनी अपनी दुकानों पर कही सीसीटीवी लगाने की बात व्यापार मंडल महामन्त्री ने हो रहे नाजायज चालानों का किया विरोध बदले में ए डी सी पी ने बताया कि अपने वाहन सफेद पट्टी के अंदर करे पार्क , नही होगी चालान की कार्यवाही मोहनलाल गंज व्यापार मंडल ने किया ए डी सी पी व ए सी पी मोहनलाल गंज के कुछ निर्णयों का स्वागत
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !