आशा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को दिखाया कला झंडा
रोहतास-एटक से संबंध आशा यूनियन करगहर ने अपनी 12 सूत्री मांगों के समर्थन में आशा को नियमित करने एवं 18000 वेतनमान देने तथा करगहर के आंदोलनकारी सात आशा बहनों पर एफआईआर को वापस करने इत्यादि
मांगों को लेकर शनिवार की दोपहर बाद बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री को काला झंडा दिखाया और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जिससे कुछ देर के लिए मेन रोड अस्त-व्यस्त हो गया और आशा कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक हम सभी आशा बहने हड़ताल पर डटी रहेंगी।