UP STF प्रतापगढ़ में हत्या/लूट की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाला एवं अभियुक्त गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस-नोट संख्याः 91, दिनांकः-09-03-2022 जनपद प्रतापगढ़ में हत्या/लूट की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाला एवं मु0अ0सं0-310/2021 का वांछित, रू0 50,000/-का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक-09-03-2022 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को जनपद प्रतापगढ़ में हत्या/ लूट जैसी सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाला एवं मु0अ0सं0- 310/2021 धारा-302/307/120बी/34 भादवि, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गुफरान को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:- 1-गुफरान पुत्र आबाद अली, निवासी खमपुर, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़। बरामदगीः- 1-01 अदद तमन्चा 315 बोर। 2-02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर। 3-02 अदद मोबाइल फोन। 4-01 अदद पैनकार्ड। 5-नगद रू0 1050/- गिरफ्तारी का स्थान/दिनंाक व समय पिपरी मोड, चिलबिला-पट्टी रोड, थाना क्षेत्र कन्धई, जनपद प्रतापगढ़, दिनंाकः-09-03-2022 समय 16ः15 बजे। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। दिनंाकः-09-03-2022 को फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद प्रतापगढ़ में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि हत्या/लूट/हत्या के प्रयास जैसी सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाला व रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गुफरान पिपरी मोड़ के पास किसी व्यक्ति से मिलने का इन्तजार कर रहा है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, अमित शर्मा, आरक्षी सन्तोष कुमार, किशन चन्द्र व आरक्षी चालक रविकान्त की टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को आवश्यक बल प्रयोग करके समय करीब 16ः15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त गुफरान उपरोक्त ने बताया कि रूस्तम पुत्र खालिद, निवासी ग्राम खमपुर, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ का झगड़ा बड्डे, निवासी रखहा, आसलपुर, कन्धई से एक किक्रेट मैच के दौरान हुआ था। इसी बात को लेकर रूस्तम के कहने पर मैंने, रूबान निवासी ग्राम बुढौरा, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ व तनवीर पुत्र शब्बीर, निवासी ग्राम आधारगंज, ककरहा, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर दि0 01-09-2021 को रखहा बाजार, कन्धई में बड्डे व उसके एक साथी को गोली मारी थी, जिसमें गोली लगने से बड्डे घायल हो गया था तथा उसके साथी की मौत हो गयी थी। आगे पूछताछ पर अभियुक्त गुफरान द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 में (बकरीद से दो दिन पहले) मैंने अपने साथियों मकसूद पुत्र हबीब, निवासी ग्राम यहियापुर, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ व तनवीर पुत्र शब्बीर, निवासी ग्राम ककरहा, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर कोहडौर की टाइनी बैंक शाखा से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसी तरह वर्ष 2021 में बकरीद से कुछ दिन पहले अचलपुर के फुल्लू नाम के व्यक्ति की हत्या करने के इरादे से गिरफ्तार अभियुक्त गुफरान, रूस्तम तथा तनवीर उपरोक्त द्वारा बी-टू मॉल के सामने फायरिंग की गयी थी क्योंकि तनवीर का फुल्लू से किसी बात को लेकर झगड़ा था। वर्ष 2021 में ही रूबान निवासी ग्राम बुढौरा, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ की दुश्मनी संडौरा, रानीगंज के मोनू से प्रधानी चुनाव को लेकर थी। रूबान के कहने पर मैं, रूबान, रूस्तम, मकसूद उपरोक्त व अतहर, निवासी गहरी, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ तथा अकिल, निवासी गम्भीरपुर, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर मोनू की हत्या के उद्देश्य से गोली मारी थी। गिरफ्तार अभियुक्त गुफरान उपरोक्त को मु0अ0सं0-310/2021 धारा-302/307/ 120बी/34 भादवि थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी। अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास अन्य जनपदों से पता किया जा रहा है। गुफरान पुत्र आबाद अली, निवासी खमपुर, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ का ज्ञात आपराधिक इतिहास:- क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 1. 245/2020 392/386 भादवि कोहडौर प्रतापगढ़ 2. 310/2021 302/307/120बी/34 भादवि (वांछित) कन्धई प्रतापगढ़ 3. 393/2021 147/148/149/307/120बी/286/504/506 भादवि रानीगंज प्रतापगढ़

 

 

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: