थाना अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वंचित आरोपी हुआ गिरफ्तार।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर थाना अमेठी मय हमराह द्वारा , क्षेत्र की देखभाल व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर
मुoअoसंo 413/20 धारा 376डी,504,506 भादवि व ¾, 5(जी) पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त कुलदीप तिवारी पुत्र कृष्ण मूरत तिवारी नि0 ग्राम पूरे हरिबक्श तिवारी का पुरवा मजरे मोहम्मदपुर जनपद अमेठी को दलशाहपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया
थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यावाही की जा रही है
नाम व पता
गिरफ्तार आरोपी का –
• कुलदीप तिवारी पुत्र कृष्ण मूरत तिवारी नि0 ग्राम पूरे हरिबक्श तिवारी का पुरवा मजरे मोहम्मदपुर जनपद अमेठी
अमेठी से रवि दीक्षित की रिपोर्ट !