अमेठी : कोरोना को दे रहा खुला निमन्त्रण बाजारों का आयोजन
तिलोई :- कोविड-19 के संक्रमण के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं | देश में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, सभी धार्मिक स्थलों को धीरे-धीरे तथा कम आगंतुकों के साथ खोलने की अनुमति दी जा रही है
यह वह काल खंड है जो शायद इस शताब्दी के लोगों ने पहले कभी भी नहीं देखा है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक दूरी और संक्रमण से बचाव के उचित संसाधनों का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ना है |
खबर है ऐसी जिसपर तवज्जो देना ही पड़ेगा और वहां की जहां साक्षरता सिर्फ 30% ही हो, जी हां हम बात कर रहे हैं थाना शिवरतनगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सातनपुरवा की यहां लगभग 60% आबादी अल्पसंख्यक समुदाय की है, यह तस्वीरें सातन पुरवा के साप्ताहिक बाजार की हैं | यहां सप्ताह में 2 दिन बाजार का आयोजन किया जाता है, जैसा की तस्वीरों में दिख रहा है कि लोग किस तरह संक्रमण के प्रति बेपरवाह तथा लापरवाह नजर आ रहे हैं, यह वही लोग हैं जो इस संक्रमण काल में अपने लापरवाही से समाज में भी इस विषाणु को फैलाने में मदद करते हैं,
लोग यह भी भूल गए हैं कि उक्त ग्राम पंचायत में पूर्व में कोरोना के मामले मिल चुके हैं और यह पंचायत स्वयं भी कंटेंटमेंट जोन रह चुका है, फिर ऐसे में यहां संक्रमण काल में संक्रमण के प्रति बाजारों का आयोजन स्वयं विषाणु को खुला निमंत्रण है | जबकि कोविड-19 से बचने का स्वास्थ्य विभाग ने जो सबसे बड़ा रास्ता तय किया है, वह सामाजिक दूरी को बनाए रखना है,जो ऐसी बाजारों में गायब हो जा रहा है |
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट