नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर बने आलोक सिंह 11 जिलों की कमान संभाल चुके हैैंं
वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक सिंह को नोएडा का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
तेज तर्रार छवि के आलोक सिंह कानपुर के आईजी रह चुके हैं। इस समय वह मेरठ के आईजी थे और इसी पद पर एक जनवरी को उनका प्रमोशन एडीजी पद पर हुआ था।
मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले आलोक सिंह को डीजीपी के सिल्वर और गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने इटली और कैम्ब्रिज यूनिवसिर्टी में पुलिस ट्रेनिंग भी ली है। इसके अलावा सोनभद्र जिले में नक्सल क्षेत्रों में अच्छा काम करने पर उन्हें राष्ट्रपति का वीरता पदक दिया गया था।