बंधक बनाए जाने के आरोप निराधार, डीएम आवास पर हुई थी सामान्य प्रशासनिक चर्चा : जिलाधिकारी अविनाश सिंह
बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री द्वारा डीएम आवास पर कथित रूप से बंधक बनाए जाने के आरोपों को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पूरी तरह भ्रामक और निराधार बताया है। डीएम ने स्पष्ट किया कि सिटी मजिस्ट्रेट स्वयं प्रशासनिक विषयों और यूजीसी नियमों पर चर्चा के लिए पहुंचे थे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में कॉफी टेबल पर हुई, जिसमें एडीएम और एसएसपी भी मौजूद थे। किसी प्रकार का दबाव, रोक-टोक या अमर्यादित व्यवहार नहीं हुआ। जिला प्रशासन ने संवाद और संवैधानिक मूल्यों में विश्वास जताया।

डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि न तो किसी प्रकार का दबाव बनाया गया और न ही किसी तरह की रोक-टोक या अनुचित व्यवहार हुआ। बातचीत पूरी तरह शालीनता और प्रशासनिक मर्यादाओं के अनुरूप रही। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चर्चा के दौरान किसी तरह की अमर्यादित भाषा या अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि “बंधक बनाए जाने” जैसे शब्दों का प्रयोग न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि इससे प्रशासन की छवि को लेकर जनता में भ्रम पैदा होता है। जिला प्रशासन संवाद, सहमति और संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखता है। किसी अधिकारी के साथ ज़बरदस्ती या अन्याय का सवाल ही नहीं उठता।
रोहिताश कुमार भास्कर की रिपोर्ट,
बरेली
गोपाल चन्द्र अग्रवाल
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
