अलीगढ़ अपडेट-पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी !
जनपद अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में होने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरीडोर का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी आ रहे हैं।
आज होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इसका जायजा लेने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे पंडालों में पैदल घूमकर सभी व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों से बातचीत की। आला अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी वापस लखनऊ रवाना हो गए। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5000 अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके मद्देनजर कई प्रशासनिक अधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सुपर जॉन सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल कर रहे हैं। 14 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !