लखनऊ धोखाधड़ी में 3 वंछित अभियुक्त को अलीगंज पुलिस ने दबोच कर डाला हवालात के पीछे।*
बैंक खाते से चेक के माध्यम से रुपए उड़ाने वाले 3 शातिर वंछित अभियुक्तो को अलीगंज पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दबोच भेजा हवालात के पीछे।
विकास कुमार अग्रवाल, सत्यम सिंह उर्फ राजा, रोहित सिंह नामक शातिर अभियुक्त के पास से पुलिस ने धोखाधड़ी के 25 हज़ार रुपए भी किये हैं बरामद।
*डीसीपी नार्थ शालिनी*,, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन वा एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह के नेतृव में *इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद* की पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोच कर भेजा हवालात के पीछे।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !