बरेलवी-सुन्नियो के सबसे बड़े मरकज दरगाह आला हजरत ने सुप्रीम कोर्ट के फैशले का किया स्वागत
बरेलवी-सुन्नी के सबसे बड़े मरकज दरगाह आला हजरत ने सुप्रीम कोर्ट के फैशले का स्वागत किया है।
दरगाह के प्रवक्ता मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा की एससी ने ऐतिहासिक फैशला दिया है। शहाबुद्दीन ने कहा की एससी के फैसले का तहे दिल से इस्तकबाल करते है, स्वागत करते है। सदियों से पुराना मामला था जिस पर एससी ने खात्मे पर मोहर लगा दी। इस फैसले से न किसी को गम हुआ न किसी को खुशी। इस फैशले से हिन्दू और मुसलमान दोनों की जीत हुई, इसमें किसी की हार नही हुई।बही दूसरी तरफ शिया समाज के शानू काज़मी ने फैसले का स्वागत किया