अक्षय खन्ना: सुपरस्टार टैग पर जवाब!
Akshaye Khanna: ‘धुरंधर’ की सफलता ने बनाया असली सुपरस्टार, कभी शाहरुख-सलमान से तुलना पर दिया था ऐसा जवाब कि हो गई थी बोलती बंद
मुंबई: बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त कामयाबी का लुत्फ उठा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धुआंधार कमाई और ‘रहमान डकैत’ के रूप में अक्षय की दमदार एक्टिंग ने साबित कर दिया है कि एक कलाकार के लिए कंटेंट और टैलेंट ही सबसे ऊपर है। फिल्म के अरेबिक गानों और अक्षय के ‘स्वैग’ ने 90 के दशक वाले उनके स्टारडम को एक बार फिर जिंदा कर दिया है।
सुपरस्टार टैग पर अक्षय का बेबाक जवाब
अक्षय खन्ना को अक्सर उनके शांत स्वभाव और कमर्शियल सुपरस्टारडम की दौड़ से बाहर रहने के लिए जाना जाता है। 90 के दशक से अब तक उन्होंने कई बड़ी फिल्में दीं, लेकिन उन्हें कभी शाहरुख खान या सलमान खान जैसा ‘सुपरस्टार’ टैग नहीं मिला।
अनुराधा प्रसाद को दिए एक पुराने इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या सुपरस्टार न बन पाने का उन्हें मलाल है? तो अक्षय ने रतन टाटा और धीरूभाई अंबानी का उदाहरण देते हुए सबका मुंह बंद कर दिया था।
“शाहरुख नहीं बना, तो क्या सफल नहीं हूं?”
अक्षय ने स्टारडम को बहुत ही परिपक्वता (Maturity) के साथ परिभाषित किया था। उन्होंने कहा था:
“अगर आप रतन टाटा या धीरूभाई अंबानी नहीं हैं, तो इसका मतलब यह तो नहीं कि आप सफल बिजनेसमैन नहीं हैं? ठीक वैसे ही, अगर मैं शाहरुख खान नहीं बन पाया, तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मैंने सफलता नहीं देखी या मैं स्टार नहीं हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने उन्हें सब कुछ दिया है और उन्हें कभी इस बात की निराशा नहीं हुई। उनके मुताबिक, “फिल्में आपको स्टार बनाती हैं। आपको ‘गदर’ या ‘DDLJ’ जैसी फिल्में चाहिए होती हैं, लेकिन अच्छी फिल्में आपके पास आती हैं या नहीं, यह आपके कंट्रोल से बाहर है।”
‘धुरंधर’ ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
आज के दौर में अक्षय खन्ना ने अपनी नेचुरल एक्टिंग से उन सभी सवालों का जवाब दे दिया है। ‘धुरंधर’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर रही है। फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए ‘रहमान डकैत’ के किरदार की तुलना उनके करियर के सबसे बेहतरीन किरदारों से की जा रही है।
खबरें और भी:-

