अखिलेश ने किया आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का पाप : जेपी नड्डा

सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 3 कचहरियों में हुए बम धमाकों सहित दिल्ली के पहाड़गंज,बनारस के संकटमोचन मंदिर, मुंबई लोकल ट्रेन, श्रमजीवी एक्सप्रेस और गोरखपुर ब्लास्ट व रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले के आरोपियों पर केस वापस लेने का पाप किया था। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुल्तानपुर जिले के खुर्शीद क्लब मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा सपा राज में आतंकवादियों को छोड़ा जा रहा था।उन्होंने कहा 23 नवंबर 2007 को उत्तर प्रदेश की तीन कचहरियों में बम धमाके हुए थे.

उसमें 15 लोग मारे गए थे, 50 लोग घायल हुए थे. इंडियन मुजाहिदीन ने इसकी जिम्मेदारी ली.बीजेपी चीफ ने कहा इन मामलों में जांच एजेंसियों ने एक आजमगढ़ के और एक जौनपुर के आरोपी को पकड़ा था. उन पर केस चले. लेकिन अखिलेश जी ने 2012 में बतौर मुख्यमंत्री खालिद, मुजाहिद व तारिक कासमी से केस वापस ले लिए. बाद में हाई कोर्ट ने कहा कि क्या आतंकवादियों को बचाना सरकार का काम है? ये है सपा का असली चेहरा.सुलतानपुर जिले की पांच विधानसभाओं का चुनाव पांचवें चरण में 27 फरवरी को होगा। इस चुनाव में सुलतानपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विनोद सिंह व अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहली चुनावी सभा को सम्बोधित किया।सुलतानपुर शहर के खुर्शीद क्लब मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह कुशभवनपुर की नगरी में किसी व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा के लिए वोट मांगने आए हैं।उन्होंने विचारधारा का फर्क बताते हुए कहा कि 2014 में भाजपा सरकार के गठन के साथ देश राष्ट्रवाद की ओर आगे बढ़ा। सदियों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सपा राज में आतंकवादियों को छोड़ा जा रहा था।उन्होंने कहा अखिलेश जी ने आतंकवादियों की रक्षा की थी. मैं आरोप लगाता हूं कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश जी ने आतंकवादियों को पनाह दी, रक्षक भक्षक बन गए. उत्तर प्रदेश की भोली-भाली जनता को उन्होंने गुमराह किया है.जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी चीफ ने कहा आज सपा के लोग आपसे वोट मांगने आएंगे. लेकिन जब वो वोट मांगने आएं तो उनसे जरूर पूछना कि आपकी ही सरकार थी न, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने भाजपा व गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यहां एमएलए व एमपी जीतकर जाएंगे तो प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदल रही है। उन्होंने बताया कि आर्थिक दृष्टि से देश में सातवें नंबर पर रहा यूपी अब दो नंबर पर पहुंच चुका है और जल्द ही प्रदेश नंबर एक भी बनेगा।उन्होंने अलग- अलग निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे को विकास की गंगा बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में 60 लाख नौकरियों की व्यवस्था की है।गरीब-वंचितों को उनका हक योगी सरकार में मिल रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि राशन मिल रहा। सम्मान निधि मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार होने से विकास के नए पायदान खुले हैं।अखिलेश के जमाने में 200 दंगे हुए। योगी ने पांच वर्ष में एक भी दंगा नहीं होने दिया। यह हमारा ही देश था जहां पर तुष्टीकरण को लेकर तीन तलाक लागू था और मोदी जी ने एक झटके में तीन तलाक समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को आजाद किया।उन्होंने कहा मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान क्यों जेल में है इसलिए जब कानून का राज है कोई माफिया हो या कोई भी हो जो गलत काम करेगा वह जेल जाएगा। इसके पूर्व काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की और सपा कांग्रेस पर हमला बोला।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए.वर्मा ने जनसभा में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।इसके पूर्व सुल्तानपुर भाजपा के प्रत्याशी विनोद सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।वही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष चार बार निर्दलीय सभासद रहे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रमेश सिंह टिन्नू , माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डे गुट के जिला मंत्री व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अरविन्द सिंह व बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा के नेता वीरेंद्र शर्मा भाजपा में शामिल हुए।जनसभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल व प्रवीन कुमार अग्रवाल ने किया। जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, काशी क्षेत्र के मीडिया इंचार्ज नवरत्न राठी,भाजपा प्रत्याशी राज बाबू उपाध्याय,ओमप्रकाश पांडे बजरंगी,सीताराम वर्मा,किन्नर कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सोनम, सुल्तानपुर विधानसभा के प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, एमएलसी शैलेंद्र सिंह, विधायक देवमणि द्विवेदी,सूर्यभान सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह,करूणा शंकर द्विवेदी,ऋषिकेश ओझा, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे व जय नारायन तिवारी,बबिता जायसवाल,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू,जिला महामंत्री संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान व धर्मेंद्र कुमार, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा जिला मीडिया संयोजक अरुण द्विवेदी मीडिया संयोजक जेपी सिंह सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: