सनी देओल के साथ अहान शेट्टी का जलवा

Border 2: सनी देओल नहीं, बल्कि इस शख्स की वजह से ‘प्रेशर’ में हैं अहान शेट्टी! नेवी ऑफिसर के लुक में सुनील शेट्टी के लाडले ने मचाया तहलका

मुंबई: साल 1997 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ ने देशभक्ति का जो जज्बा पैदा किया था, उसका जादू आज भी बरकरार है। अब उसी विरासत को आगे ले जाने के लिए ‘बॉर्डर 2’ तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है, लेकिन फिल्म के लीड एक्टर अहान शेट्टी एक खास वजह से भारी दबाव महसूस कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह प्रेशर सनी देओल जैसे दिग्गज स्टार्स की वजह से नहीं, बल्कि किसी और वजह से है।

विरासत का बोझ: “पिता का 10% भी कर पाया तो जीत जाऊंगा”

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, जो फिल्म में नेवी ऑफिसर (लेफ्टिनेंट कमांडर एम.एस. रावत) की भूमिका निभा रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके ऊपर अपने पिता की लेगेसी को बरकरार रखने का जबरदस्त प्रेशर है। अहान ने टीजर लॉन्च पर दिल छू लेने वाली बात कही:

“मैं ‘बॉर्डर 2’ में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहा हूँ। जैसा काम मेरे पिता ने 1997 की ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ में किया था, अगर उसका 10 प्रतिशत भी मैं पर्दे पर उतार पाया, तो समझूँगा कि मैंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है।”

यूनिफॉर्म में अहान का धाकड़ लुक वायरल

अहान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी है। सफेद नेवी यूनिफॉर्म में अहान काफी इंटेंस और जांबाज नजर आ रहे हैं।

  • लेफ्टिनेंट कमांडर एम.एस. रावत: वर्दी पर लगी नेमप्लेट उनके दमदार किरदार की गवाही दे रही है।

  • लेडी लव के साथ केमिस्ट्री: एक अन्य तस्वीर में वे अभिनेत्री अन्या सिंह के साथ नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में उनकी पार्टनर बनी हैं।

थल, नभ और जल: तीनों सेनाओं का महासंगम

‘बॉर्डर 2’ पहली फिल्म से भी ज्यादा भव्य होने वाली है क्योंकि इसमें भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों का शौर्य दिखेगा:

  1. वरुण धवन: आर्मी ऑफिसर के रूप में मोर्चा संभालेंगे।

  2. दिलजीत दोसांझ: एयरफोर्स ऑफिसर बनकर आसमान से दुश्मनों को धूल चटाएंगे।

  3. अहान शेट्टी: नेवी ऑफिसर के तौर पर समंदर की लहरों पर तिरंगा लहराएंगे।

फैंस बोले— “2000 करोड़ तो पक्के हैं!”

अहान के लुक को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। एक यूजर ने लिखा, “अहान शेट्टी ही वो एक्टर हैं जो ‘संदेशे आते हैं’ वाले इमोशन को सही मायने में पर्दे पर जी सकते हैं।” वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स और फैंस का मानना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच देगी।


facebook channel

Youtube

और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: