शेखपुरा में कृषि टास्क फोर्स की बैठक, किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

आज दिनांक 27 जनवरी 2026 को जिले में कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कृषि विभाग, पशुपालन, मत्स्य, सहायक लघु सिंचाई, अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान जिले में चल रहे रबी फसल की स्थिति, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता, सिंचाई व्यवस्था, कृषि यांत्रिकीकरण, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कीट नियंत्रण तथा कृषि इनपुट वितरण की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रखंडवार फसल आच्छादन एवं उत्पादन लक्ष्य की जानकारी प्रस्तुत की। जिलांतर्गत अब तक 25904 फॉर्मर आईडी कार्ड बनाया जा चुका है। पोश मशीन के अनुसार जिला में 2971.414 टन उर्वरक का स्टॉक कर लिया गया है। कृषि प्रौद्योगिक प्रबंधन अभिकरण, शेखपुरा जिला के तहत राज्य के अंदर परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत कुल 35 कृषकों को बापू सभागार गांधी मैदान पटना में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में भेजा गया तथा 50 कृषकों को राजस्तरीय राजगीर महोत्सव नालंदा में एक दिवसीय परिभ्रमण कराया गया।
कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत 2.08 लाख उपलब्ध कर लिया गया है। जिला उद्यान के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं को विस्तृत भौतिक लक्ष्य के विरुद्ध 11. 26914 लाख रुपए का उपलब्धि कर लिया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखण्ड स्तरीय कृषि पदाधिकारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित लंबित मामले को यथाशीघ्र निष्पादन किया जाय। साथ ही,किसानों को समय पर उर्वरक, बीज एवं तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। सिंचाई विभाग को नहरों एवं जल स्रोतों की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने का सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराने, कृषि यंत्रों पर अनुदान योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कृषि से संबंधित सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने पर बल दिया गया तथा संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए कृषि उत्पादन बढ़ाने तथा किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट: सोनू कुमार पत्रकार

बिहार

 

गोपाल चन्द्र अग्रवाल

सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: