एसपी बागपत की सख्ती के बाद निलंबित दरोगा इंतसार अली ने कटवाई दाढ़ी
निलंबित दरोगा को एसपी ने किया बहाल,

तीन बार हिदायत देने के बाद भी दरोगा इंतसार अली ने नहीं कटवाई थी दाढ़ी,
दाढ़ी कटवाने के मामले ने पकड़ रखा था तूल,
दाढ़ी रखने व अनुशासनहीनता पर एसपी अभिषेक सिंह ने रमाला थाने में तैनात रहे दरोगा इंतसार अली को 20 अक्टूबर को किया था निलंबित,
पीआरओ सेल व्हाट्सएप्प ग्रुप पर दाढ़ी कटने के बाद दरोगा का फोटो डालकर दी गयी जानकारी ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !