ऐ हज पर जाने वालों आक़ा को मेरा सलाम कहना !

बरेली में हजयात्रियों का स्वागत सौहार्द की मिसाल बना ! हिन्दू भाइयो,सिख भाइयो और मुस्लिम भाइयो ने हजयात्रियों का गले मिलकर विदाई दी। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हजयात्रियों की रौनक,बरेली हज सेवा समिति के तत्वाधान में हजयात्रियों का गुलपोशी और इत्र लगाकर ट्रेनों पर फूलों की बारिश कर रुखसती इस्तक़बाल किया गया,

बरेली के 900 हजयात्रियों का काफ़िला आज ट्रेनों व अपने नीजि वाहन से लखनऊ पहुँचेगा और 26 जुलाई को लखनऊ एयरपोर्ट से 3 फ्लाइटो से जद्दा पहुँचेगे,हज यात्रा पर जाने वाले हजयात्री आज बरेली जंक्शन लखनऊ हज हाऊस के लिये रवाना हुये सुबह से लेकर रात तक कि ट्रेनों हजयात्री अपनी हज फ्लाइट टाइम के अनुसार हज हाऊस पहुँच रहे हैं दर्जनों हजयात्री अपने वाहनों से गये हैं उनकी फ्लाइट 26 जुलाई को लखनऊ से जद्दा के लिये उड़ान भरेगी,सभी आज़मीन एयरपोर्ट से ही एहराम पहनेंगे,बहुत से हजयात्री काबा शरीफ़ पहुँच गये हैं और उन्होंने उमराह करना शुरू कर दिया हैं। बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष/पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने हजयात्रियों को हज करने का तरीका बताते हुए कहा कि 8 ज़िलहज को एहराम बाधकर हज की नीयत करके बसों के जरिये मिना रवानगी,दिन भर की नमाज़े मिना में अदा करना है। 9 ज़िलहज की सुबह फ़ज़्र के बाद अराफात रवानगी।अराफात में क्याम के साथ जोहर और असर की नमाज़े खुत्बा के बाद मगरिब तक क्याम।मगरिब की नमाज़ पढ़े बगैर अराफात से मुज्दल्फा रवानगी।रात में क्याम।मगरिब और इशा पढ़ना है।शैतान को मारने के लिये 49 कंकरी बीनना है। 10 ज़िलहज सुबह फ़ज़्र की नमाज़ के बाद मुज्दल्फा से मिना रवानगी।वहाँ पहुँचकर एक शैतान को 7 कंकरी मारना।कुर्बानी करना।हल्क करना।काबे की तवाफ़े ज़ियारत करना।वापस मिना आकर क्याम करना। 11 ज़िलहज नमाज़ ए फ़ज़्र के बाद तीनों शैतान को 7-7 कंकरी मारना।मिना में ही इबादत करना। 12 ज़िलहज नमाज़ ए फ़ज़्र के बाद तीनों शैतानो को 7-7 कंकरी मारना।हज मुकम्मल हुआ और अपने अपने कमरों पर वापस जाना है। बरेली के हजयात्रियों ने दरगाह आला हज़रत,खानकाहे नियाजिया,दरगाह शाहदाना वली,दरगाह नासिर मियां आदि दरगाहों पर हाज़री देकर हज सफर की सलामती के लिये दुआ मांगी। हजयात्रियों में रेती मोहल्ले के इरफान,खालिदा रहमान अंसारी,आज़मनगर के वाजिद अली,फरहत जहाँ आदि हज का फ़र्ज़ अदा कराने के लिए हज हाउस के लिए रवाना हुऐ कल इन सबकी फ्लाइट जद्दा के लिए उड़ान भरेगी।सभी लोगों ने मदीने के आक़ा को सलाम पेश करने और दुआँ की दरखास्त की और आज़मीन से सर पर हाथ रखवाकर गले मिलकर हज की मुबारक़बाद दी बरेली हज सेवा समिति के नवाब अय्यूब हसन खाँ ने “लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक,लब्बैक ला शरीका लका लब्बैक,इन्नल हम्दा वन नेअमता,लकावल मुल्क़,ला शरीक़ा लक,,पढ़कर रवाना किया। सरदार हरजीत सिंह ने हजयात्रियों को लख लख बधाइयां देते हुए कहा कि हमने हजयात्रियों से सर पर हाथ रखवाकर दुआ के लिये कहा कि हमारे देश का भाईचारा हमेशा क़ायम रहे और हम सब उन्नति की ओर बढ़े ये दुआ करना। मोन्टी शुक्ला,शिव कुमार जायसवाल ने कहा कि बड़ी खुशी का मंजर हैं हमारी बरेली से इतनी बड़ी तादात में लोग हज पर जा रहे हैं सभी को हमने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए फूलो के हार पहनाकर स्वागत किया हैं। मोहसिन इरशाद ने हाजियों अपनी दुआँ में याद रखना और ताजदार-ए-हरम व मदीने के आक़ा से सलाम कहना। हाजी नौशाद अली खां,नवाब अय्यूब हसन खाँ,हरजीत सिंह, गगनदीप,सिंह,हाजी उवैस खान,सम्युन खान,इसराफिल खान,कुलदीप सिंह,अमरिंदर सिंह,रंजीत सिंह,हरजीत सिंह,मोन्टी शुक्ला,शहनाज़ बी,सोनू मौर्य,मिंटू,नेहाल खान,इसराफिल खान राशमी,हाजी सरफ़राज़ खान,शिव कुमार जैसवाल,शरीफ़ मियां, रंजीत सिंह,अरशद अली,अहमद उल्लाह वारसी,सय्यद फरहत अली वसीम,नदीम खान,मोहसीन इरशाद,हाजी अज़ीम हसन,मो फहीम कुरैशी,एम अफ़ज़ाल बेग,जमाल अजहरी,हाजी साकिब रज़ा खाँ,हाजी अतीक हुसैन चाँद,निशि आदि ने हजयात्रियों से दुआ करना वतन और हम सबके लिए कामयाबी,सलामती,तरक़्क़ी, खुशहाली की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: