एडीजी बरेली जोन और आला अधिकारियों ने बरेली के सारे मंदिरों का जायजा लिया
आला अधिकारियों ने बरेली के सारे मंदिरों का जायज़ा लिया
बरेली:
शहर के अलख नाथ मंदिर,बनखंडी नाथ मंदिर व मढ़ीनाथ मंदिर आदि मंदिरों पर एडीजी आईजी एसएसपी ने वहां पर जाकर सारे मंदिरों का जायज़ा लिया। और सावन माह में कावड़ो की यात्रा को लेकर मंदिरो की सफाई का वहां के पुजारियों से बात की। और सारे अधिकारीयो ने मंदिरों के पुजारियों को दिशा निर्देश भी दिए और कहा की किसी प्रकार की कावड़ियों को परेशानी न हो उसका खास तौर से खियाल रखे।और कोई भी अनहोनी न हो उसको लेकर चेतावनी जताई। और वहां पर शांतिपूर्ण तरीके से सावन माह में कावड़ यात्रियों को कोई दिक्कत ना आये इसलिए अभी से पुलिस पूरी तैयारी में जुट गयी है।
संपादक गोपाल चन्द्र अग्रवाल