अभिनेता संजय दत्त और 1993 बम ब्लास्ट विवाद
😱 ‘एक थप्पड़ मारा और…’: 1993 ब्लास्ट केस में संजय दत्त के साथ क्या हुआ था? IPS ऑफिसर राकेश मारिया ने 32 साल बाद किया चौंकाने वाला खुलासा
मुख्य कीवर्ड्स: संजय दत्त गिरफ्तारी, राकेश मारिया खुलासा, सुनील दत्त माफी, 1993 मुंबई बम धमाका, अवैध हथियार।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा विवाद है। 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद जब संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, तब उनके साथ क्या हुआ था, इसका खुलासा सालों बाद हुआ है ।
पूर्व आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया (Rakesh Maria), जो उस वक्त इस केस की जांच कर रहे थे, उन्होंने एक इंटरव्यू में उस घटना का पूरा ब्यौरा दिया है।
💥 मॉरीशस से लौटे और एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्तार
राकेश मारिया ने बताया कि 1993 में जब मुंबई धमाकों से देश दहल गया था, तब संजय दत्त का नाम सामने आने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई थी ।
-
संजय दत्त मॉरीशस में शूटिंग करके भारत लौटे थे ।
-
उन्हें एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था ।
-
गिरफ्तारी के बाद संजय दत्त लगातार यही कह रहे थे कि वह निर्दोष हैं और उन्होंने कुछ नहीं किया है ।
😡 जब राकेश मारिया का फूटा गुस्सा…
ऑफीसर राकेश मारिया ने बताया कि लगातार तनाव (स्ट्रेस) के कारण उनका गुस्सा चरम पर था। जब संजय दत्त अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश कर रहे थे, तब मारिया ने जो किया, वह चौंकाने वाला था:
“मैं फिर गुस्से में उसके पास गया और उसके सीधे मैंने बाल जाकर पकड़े । उस वक्त उसके बाल काफी लंबे हुआ करते थे। मैंने उसे बस एक थप्पड़ मारा और वह पीछे गिर गया और मैंने उसके बाल पकड़कर उसे ऊपर खींचा ।”
इसके बाद राकेश मारिया ने संजू बाबा से पूछा कि क्या वह ‘जैंटलमैन की तरह’ बात करेंगे या वह खुद बात करें ।
🙏 पापा सुनील दत्त के पैरों में पड़कर मांगी थी माफी
मारिया के इस कड़े रुख के बाद संजय दत्त ने अकेले में बात करने को कहा और अपनी गलती कबूल की । लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने राकेश मारिया से सबसे बड़ी गुजारिश की। उन्होंने कहा कि “मुझसे गलती हो गई है । बस आप मेरे पापा को ये सब मत बताना” ।
-
संजय दत्त अपने पिता, दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त के पैरों में पड़कर माफी मांग रहे थे।
-
मारिया ने उन्हें समझाया कि उन्होंने गलती की है और अब उन्हें हिम्मत दिखानी चाहिए ।
संजय दत्त की जिंदगी का यह विवाद आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े विवादों में गिना जाता है।
खबरें और भी:-

