नैनीताल मिनी बाईपास के पास से अभियुक्त गिरफ़्तार !
प्रेस नोट दिनांक-06.05.2021
थाना भोजीपुरा जनपद बरेली
आज दिनाँक 06-05-2021 को थाना प्रभारी/व0उ0नि0 श्री आलोक कुमार मिश्रा द्वारा मय हमरहियान के मु0अ0स0 197/21 धारा 147,148,149,302,506 भा0द0वि0 व मु0अ0स0 196/21 धारा 147,148,149,307,504 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त वीरेंद्र पुत्र देवदत्त नि0 ग्राम बिबियापुर कायस्थान थाना भोजीपुरा, बरेली को मुखबिर की सूचना पर सुबह 08:40 बजे नैनीताल मिनी बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी (आला कत्ल) बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही की गई।
बैरम नगर (बरेली) से नईम खान की रिपोर्ट !