आंवला क्षेत्र के थाना सिरौली में जबरन धर्मपरिवर्तन का ममाला सामने आया है,
आंवलाः नषा दे किया खतना अब धर्मपरिवर्तन का बना रहे दबाबआंवला (बरेली)ः आंवला क्षेत्र के थाना सिरौली में जबरन धर्मपरिवर्तन का ममाला सामने आया है, एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके एक मित्र ने उसे अपने घर में चाय में नशा देकर उसका खतना कर दिया तथा उससे जबरन धर्मपरिवर्तन कर नमाज पढने का दबाब बना रहे है।
थाना भोजीपुरा के ग्राम बुझिया जनूवी के महेन्द्र मौर्य, पुत्र राजाराम मौर्य ने बताया कि वह दिल्ली में ड्राईवर के सहायक (क्लीनर) बतौर कार्य करता था, जहां उसकी मुलाकात फुरकान पुत्र लियाकत निवासी मोहल्ला प्यास थाना सिरौली जिला बरेली से हुई दोनो में दोस्ती हो गई तो फुरकान ने उसे ड्राईवरी सिखाने की बात कहकहर कहा कि यदि तू ड्राइवर बन गया तो तेरी आमदनी बढ जाएगी इसके बहाने वह उसे सिरौली ले आया तथा अपने भाईयों, रिजवान व इरकान के साथ उसको चाय में नशे की गोली देकर बेहोश कर दिया तथा उसका खतना (मुसलमानी) कर दिया। जब उसे होश आया तो उसने खुद को ठगा हुआ व असहाय महसूस किया तथा इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने उस पर दबाब बनाया कि वह धर्मपरिवर्तन कर लें, आरोप लगाया कि उसको बंधक बनाकर नमाज पडने तथा भैंसे का मांस खाने को उन्होनें मजबूर किया। मौका पाकर महेन्द्र वहां से भाग निकला तथा सिरौली थाने पहुंचा जहां उसकी पुलिस ने एक न सुनी। जैसे तैसे वह आंवला भाजपा कार्यकर्ताअें से मिला तो वह उसे लेकर पालिका चेयरमैन आंवला संजीव सक्सेना, भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्रीराम गौतम, इन्द्रभान सिंह एडवोकेट, प्रभाकर शर्मा, अतुल सिंह एडवोकेट, विशम्भर दयाल, आशू सिंह, अमन सक्सेना, योगेश सक्सेना, गिरीश सक्सेना, सीओ आंवला से मिले तथा पूरी जानकारी दी, इस पर सीओ ने तत्काल आंवला कोतवाल की सुपर्दगी में महेन्द्र को दिया तथा सिरौली में भेजकर मामले की जांच कराने व महेन्द्र के मेडीकल दिए है। यह धर्मपरिवर्तन का मामला है, पुलिस से हमने कार्यवाही के लिए कहा है यदि शीघ्र ही इस मामले में कार्यवाही नहीं होती है तो हम उच्चाधिकारियों व सिंचाई मंत्री से मिलेगें। वहीं इस मामले में हिन्दूवादी संगठन भी सक्रिय हो चुके है।
संजीव सक्सेना चेयरमैन आंवला धर्मपरिवर्तन की घटना निंदनीय है हम पीडित युवक के साथ है उसे हरसंभव मदद दी जाएगी तथा हमारी मांग है कि आरोपितों के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही हो।
प्रवीन भारद्वाज प्रांतीय उपाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच हमने तत्काल एसएचओ सिरौली को इस सम्बन्ध में निर्देषित कर दिया है, कि तत्काल आख्या प्रस्तुत करें इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
आलोक अग्रहरि क्षेत्राधिकारी आंवला