आँखे दिखाने गई महिला से ज़िला अस्पताल में ठगी !
शबाना परवीन पत्नी स्व बहादुर अली मोहल्ला नियारिओ तहसील स्कूल ज़िला अस्पताल मुरादाबाद निवासी बरेली में अपने रिश्तेदार के घर पर रुकी हुई है !
सुबह ज़िला अस्पताल में आँखे दिखाने गई थी तभी ज़िला अस्पताल में दो लोग आ गए बोले हम अल्ला बाले है तुम्हारे और तुम्हारे पूरे परिवार कब कष्ट दूर कर देंगे महिला को ज़िला अस्पताल के सड़क पार अस्पताल में ले गए महिला के दोनों कुंडल दो वाली और एक हजार रुपये निकलवा लिए कहा यह कागज की पुड़िया समाल कर पकड़ को और यह एक कागज का टुकड़ा है इसे पानी मे भिगो कर पूरे परिवार को पिला देना कष्ट दूर हो जायँगे और चकमा देकर भाग गए महिला कागज खोला तो उसमें 3 पथरी निकली महिला ने ज़िला अस्पताल की चौकी में शिकायत की