आला हज़रत उर्स 3, 4 व 5 नवम्बर को !

ज़िलाधिकारी ने बैठक कर प्रशासनिक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिए निर्देश !

गत वर्ष से बेहतर होगी व्यवस्थायें ! साफ-सफाई पर रहेगा विशेष जोर ! आला हजरत उर्स इस वर्ष 03, 04 व 05 नवम्बर को आयोजित होगा।  उक्त जानकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ज़िलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई। सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु सम्पूर्ण स्वच्छता/स्वच्छ भारत मिशन को इंगित करते हुये उर्स के दौरान बेहतर साफ-सफाई पर जोर दिया गया। उर्स इस्लामिया इण्टर कालेज व मथुरापुर दो स्थानों पर आयोजित होता हैं। उर्स में पानी की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, बेरीकेटिंग, अस्थाई हैडपम्प, अस्थाई शौचालय निर्माण, एम्बुलैंस एवं स्वास्थ कैम्प की स्थापना, फायर सर्विस की व्यवस्था, कंट्रोल रुम, जायरीन के रुकने, रेलवे व बस स्टेशनों से उर्स स्थल तक  आने-जाने, मुख्य मार्गो के मरम्मर होने, सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने, वाच टावर स्थागित करने, स्टाफ की नामवार डियूटी लगाने, उर्स स्थल पर मजिस्ट्रेट व पुलिस व्यवस्था करने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उर्स व्यवस्था के अधिकांश कार्य नगर निगम द्वारा सम्पादित किये जाते हैं। डी0एम0 ने कहा सभी विभाग गत वर्ष की उनके द्वारा की गई व्यवस्थाओं का परीक्षण कर लें और इस वर्ष का आंकलन कर बेहतर व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि उर्स के बाद उस क्षेत्र की साफ-सफाई तत्काल अच्छी तरह करायी जाये। एस0एस0पी0 श्री के मुनिराज ने बताया कि उर्स क्षेत्र को सेक्टरों में वांटकर पुलिस अधिकारी व फोर्स लगाया जायेगा। सादी वर्दी में भी फोर्स भ्रमण कर हर गतिविधि पर निगाह रखेगा। सी0सी0टी0वी0 कैमरा, वाच टावर व वीडियों ग्राफी आवश्यक हुआ तो ड्रोन कैमरा का प्रयोग कर स्थिति पर नजर  रखी जायेगी। बैठक में ए0डी0एम0 सिटी, एस0पी0 सिटी, नगर मजिस्टेªट सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण, नगर निगम, पी0डब्लू0डी0, शिक्षा, आपूर्ति, रोडवेज आदि के अधिकारी गण तथा इस्लामिया स्कूल तथा मथुरापुर स्थलों के उर्स कमेटी के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। —————-