शेखपुरा में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एकदिवसीय बैठक आयोजित, 10 फरवरी से होगा एमडीए राउंड का आयोजन
बीते कल दिनांक 27.01.2026 को श्री शेखर आनंद, जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में एकदिवसीय डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी बैठक का समारणालय स्थित मंथन सभागार आयोजित की गई। उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आईसीडीएस, जीविका, नगर निगम सहित पंचायती राज एवं शिक्षा विभाग के प्रतनिधि शामिल हुए। बैठक को संबोंधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया जब किसी इंसान को हो जाता है तो उसका जीवन बहुत ही कष्ट-दायक हो जाता है। लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के ही लिए सर्वजन -दवा सेवन अभियान यानि (एमडीए) का आयोजन होता है। उन्होंने इस अभियान को जिले के सभी विभाग का सहोयग जरुरी है। उन्होंने कहा कि अभियान में शिक्षा विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाता है साथ जीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका बहनें, विकास मित्र, राशन डीलर और नगर निगम के लोग भी फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाने के लिए जागरूक करने में मदद करेंगे ।
इस अवसर पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शेखपुरा जिले के सभी प्रखंडों में पिछले दिनों कराए गए नाइट ब्लड सर्वे के अनुसार शेखपुरा जिला का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1% आया है। इसमें सबसे अधिक बरबीघा प्रखंड का माइक्रो फाइलेरिया रेट 1.6 % आया है. इसको ध्यान में रखते हुए जिला के सभी प्रखंड में आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले एमडीए राउंड के दौरान लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी दवा के साथ आईवरमेक्टिन का सेवन कराया जाएगा।
इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है. शेखपुरा जिला कि कुल जनसंख्या 8,14,364 में से 6,92,209 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस बैठक में जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ,भीडीएस मनोज कुमार ,पिरामल के प्रतिनधि आदि शामिल थे ।
रिपोर्ट सोनू कुमार पत्रकार,
बिहार,
गोपाल चन्द्र अग्रवाल
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
