महाठग कन्हैया गुलाटी पर ₹25 करोड़ का नया केस

Bareilly Mega Scam: 800 करोड़ के महाठग कन्हैया गुलाटी पर टूटा शिकायतों का पहाड़! एक दिन में 117 नई FIR, 41 साथियों पर भी गिरी गाज

बरेली (रोहिताश कुमार): बरेली के सबसे बड़े निवेश घोटाले के मास्टरमाइंड और ‘कैनविज’ कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को बारादरी थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक साथ 117 पीड़ितों ने अपनी खून-पसीने की कमाई लुटने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कन्हैया गुलाटी समेत 41 नामजद और कई अज्ञात गुर्गों के खिलाफ एक नई मेगा एफआईआर दर्ज की है।

20 महीने में पैसा डबल और विदेश यात्रा का ‘खतरनाक’ झांसा

मॉडल टाउन निवासी कन्हैया गुलाटी ने लोगों को ठगने के लिए ‘कैनविज’ के नाम से एक मकड़जाल बुना था। उसकी स्कीम किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी:

  • 5% मंथली रिटर्न: निवेशकों को झांसा दिया गया कि निवेश की गई रकम का 5% अगले 20 महीनों तक हर महीने मिलेगा।

  • पैसे या जमीन का विकल्प: 22 महीने बाद निवेशक अपनी पूरी रकम वापस ले सकते थे या उतनी ही कीमत की जमीन खरीद सकते थे।

  • लग्जरी ऑफर: 5 लाख से अधिक निवेश करने वालों को हर महीने किस्त के साथ विदेश घूमने का लालच दिया गया। इस झांसे में सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि नामी डॉक्टर, व्यापारी और अधिकारी भी फंस गए।

बेटी की शादी का पैसा और जीवन भर की पूंजी डूबी

ठगी की कहानी बेहद दर्दनाक है। 117 नए पीड़ितों में से किसी ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए गए पैसे कन्हैया को सौंप दिए, तो किसी ने अपनी पूरी रिटायरमेंट सेविंग लगा दी। शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए गुलाटी ने कुछ किस्तें दीं, लेकिन जैसे ही मोटी रकम हाथ लगी, वह पूरे परिवार के साथ फरार हो गया।

पुलिस की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: 41 लोग नामजद

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने 117 शिकायतों को कंपाइल कर अपनी ओर से मुकदमा दर्ज किया है। जांच की कमान इंस्पेक्टर तारिक खान को सौंपी गई है।

  • नामजद आरोपी: कन्हैया गुलाटी के साथ राधिका गुलाटी, गोपाल गुलाटी, मधु गुलाटी, प्रमोद परिहार, गुरुदेव पाठक और कई एजेंटों (एजेंट का काम लोगों को लुभावने ऑफर में फंसाना था) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  • ठगी का आंकड़ा: नई शिकायतों के अनुसार करीब 25 करोड़ रुपये की ताजी ठगी सामने आई है, जबकि कुल घोटाला 800 करोड़ के पार बताया जा रहा है।

अधिकारियों का बयान

“117 लोगों की शिकायतों को मिलाकर एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की गहन विवेचना जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” — अकमल खान, एसपी ट्रैफिक (प्रभारी एसपी सिटी)


facebook channel

Youtube

और अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: